Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से मिलेगी जनपद की राजनीति को नई दिशा : कान्हजी

बलिया : आगामी 12 सितम्बर 2021 को बांसडीह में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी से जनपद के राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम की सुरुआत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामदहिन ओझा जी की मूर्ति जो कि बांसडीह डाकबंगला के सामने स्थित है पर नमन एवं माल्यार्पण से होगा।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी ने कहा कि देश की आज़ादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बागी बलिया के शहीदों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय एवं नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा याद कर उनके स्मृतियों को प्रणाम किया जाएगा तत्पश्चात आराधना मैरेज परिसर बांसडीह में संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका पर चर्चा किया जाएगा। कार्यक्रम में बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों से प्रतिनिधित्व के लिए अलग अलग टीम कार्य कर रही है। युवा वर्ग में इस संगोष्ठी के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवाओं में वर्तमान सरकार के प्रति एवं उसके रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा चरम पर है और समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। कान्हजी ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संगोष्ठी में भाग लेने की अपील भी की है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking