Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

प्रभारी एडीओ पंचायत रहे सचिव परमानंद गुप्ता निलंबित

-बेरुआरबारी ब्लाक के करमपुर गांव में हैं पंचायत सचिव
-नियम विरुद्ध 14वें वित्त से किया मंदिर में लगे टाइल्स का भुगतान
-निलंबन काल में विभाग ने दुबहड़ ब्लाक से किया गया संबद्ध

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : विकासखंड बेरुआरबारी में तैनात पंचायत सचिव परमानंद गुप्ता अपने जुगाड़ से कुछ दिन पहले ब्लाक के प्रभारी एडीओ पंचायत बने थे। पूरे ब्लाक में उनकी कमाई वाला सिस्टम चलता था। फिर ब्लाक मुख्यालय में स्थाई नियुक्ति एडीओ पंचायत की हो गयी गुप्ता जी का सिस्टम बंद हुआ तो उन्होंने वही कर डाला जो एडीओ रहे सचिव को नहीं करना चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच में मामला पकड़ में आ गया और वे निलंबित हो गए हैं। निलंबन काल में वे दुबहड़ ब्लाक में संबद्ध रहेंगे।

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी व गाइड लाइन के विरूद्ध टाइल्स का भुगतान करने के मामले में बेरुआरबारी ब्लाक अंतर्गत करमपुर गांव के पंचायत सचिव परमानंद गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि डीपीआरओ ने गांव में जाकर जांच-पड़ताल की थी। मंदिर में 99,893 रुपये का भुगतान 14वें वित्त से किया गया था, जो गाइड लाइन के विरूद्ध है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में भी अनियमितताएं मिली थी। डीपीआरओ ने सचिव परमानंद गुप्ता को सस्पेंड करने के साथ ही दुबहड़ ब्लाक से संबद्ध कर दिया है। प्रभारी एडीओ पंचायत रहे पीएन गुप्ता के निलंबन की चर्चा पूरे ब्लाक में है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking