
अभिषेक तिवारी “गोपी”
सिकंदरपुर (बलिया) : प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ सेना से अवकाश प्राप्त क्षेत्र के करमौता गांव निवासी डॉ उमाशंकर राय(75) का निधन सोमवार की रात में हो गया।
वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके असामयिक निधनसे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। तथा काफी संख्या में नाते रिश्तेदार व चाहने वाले लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर अपनी शोक सम्वेदना ब्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार क्षेत्र के कठौड़ा गांव में सरयू नदी के तट पर स्थित श्मशान में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।




