

-दिया शुभकामना
-परिषदीय शिक्षक नमोनारायण पांडेय के पुत्र उत्कर्ष ने पहले प्रयास में पाई है सफलता
बलिया : अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित आइआइटी एडवांस की परीक्षा में सफल शिक्षक पुत्र उत्कर्ष का उत्साहवर्धन प्राथमिक शिक्षक संघ ने घर जाकर किया।
शिक्षक नेताओं ने उत्कर्ष का मुंह मीठा कराने के साथ ही पुष्पगुच्छ भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। गौरतलब हो कि शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय बजरहां पर तैनात सहायक अध्यापक जनाड़ी गांव निवासी नमो नारायण पांडेय के पुत्र उत्कर्ष ने पहले प्रयास में ही आईआईटी एडवांस में सफलता हासिल की है। सम्मानित करते हुए प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्कर्ष ने अपने नाम के अनुरूप कार्य कर दिखाया है। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिलाध्यक्ष ने उत्कर्ष से इसी तरह आगे भी सफलता की सीढ़ी पार करने की उम्मीद जताई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश पांडेय ने उत्कर्ष से कहा कि आपको बेहतर प्लेटफार्म मिला है, जहां से भविष्य के लिए अनेक रास्ते खुले है। उम्मीद है, आप हम सभी को और बड़ी खुशी देंगे। सह संयोजक अजय मिश्र ने उत्कर्ष को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। वहीं, प्राशिसं बेलहरी के मंत्री शशिकांत ओझा ने हौसला अफजाई करते हुए उत्कर्ष से कहा कि आप यूं ही हासिल सफलता कर एक दिन इतिहास रचों, यही मेरी कामना है। इस मौके पर अजय पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह, गुरुनाम सिंह, शिव प्रकाश तिवारी, संजय कुमार वर्मा, बरमेश्वर पाण्डेय, राकेश तिवारी, प्रवीन्द यादव इत्यादि मौजूद रहे।



9768 74 1972 for Website Design