Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

फिल्मी खलनायक देव सिंह को मुम्बई में मिला छत्रपति शिवाजी महाराज अवार्ड

-बलिया की अंगूठी में एक और नगीना
-बलिया जिले के सहतवार नगर पंचायत के निवासी हैं भोजपुरी कलाकार देव सिंह

बलिया : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में निगेटिव रोल कर खलनायक दिखता कलाकार देव सिंह असल जिंदगी में नायक है। मुम्बई के एक होटल में जब छत्रपति शिवाजी महाराज अवार्ड से सम्मानित किया गया तो यह सिद्ध हो गया। देव सिंह बलिया जिले के नगर पंचायत सहतवार के मूल निवासी हैं।

मुम्बई के बिलेपन्द्रे के ऑर्चिड होटल में दूसरा छत्रपति शिवाजी महाराज अवार्ड से महाराष्ट्र सरकार के नेता एवं अभिनेत्री के द्वारा नवाजा गया। अवार्ड पाकर अभिनेता देव सिंह ने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया साथ ही श्री सिंह ने कहा कि यह मुझे दूसरा अवार्ड मिला है इस अवार्ड का सारा शरीर दर्शकों सहित मित्र एवं घरवालों का एवं राम भूमि का बताया। बताया कि आने वाले समय में हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करने की योजना है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking