अभिषेक तिवारी”गोपी”
सिकन्दरपुर (बलिया) : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी इलाके के सिवानकलां गांव में स्थित एलएन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शनिवार को वर्ल्ड क्विज कम्पटीशन का आयोजन हुआ।
बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के डाइरेक्टर नियाज अहमद के संयोजन में आयोजित क्विज कम्पटीशन में सीबीएसई बोर्ड के क्लास एक से 12वीं तक के कुल 50 बच्चों ने भाग ले कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जमुई के प्रधान इम्तियाज अहमद ने फीता काट कर किया। कम्पटीशन हेतु 12 -12 बच्चों की कुल चार टीमें चेन्नई एलएन ब्लू हाउस, दिल्ली एलएन ग्रीन हाउस, कोलकाता एलएन रेड हाउस एवं मुम्बई एलएन येलो हाउस बनाई गई थीं। इस दौरान प्रतिभागियों से फिल्मों, खेल, कोविड 19 से सम्बन्धित विभिन्न तरह के पांच सवाल पूछे गए। जिन्होंने सही सही उत्तर दिया उन्हें निर्णायकों द्वारा पांच अंक प्रदान किया गया। जबकि सही उत्तर नहीं देने वाले प्रतिभागियों को शून्य अंक दिए गए। प्रतियोगिता की समाप्ति पर आयोजित पुरष्कार वितरण समारोह में दिल्ली एलएन ग्रीन हाउस को लखनऊ से आई विवा पब्लिकेशन के मार्केटिंग हेड आलोक पाण्डेय द्वारा 3 हजार रुपया नकद व कप प्रदान किया गया। कार्यक्रम के स्कोरर तन्वी फात्मा,आलोक पाण्डेय,संजय रावत,गुलाफ्शां खातून थे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रत्याशा तिवारी, आदिल नवाज, मृतुञ्जय मिश्र, अखिलेश गुप्त, अयान अकरम, हसीना, पूनम सिंह, जियाउल हुसैन, राजवीर चौधरी, तारा वर्मा, तौसीफ अहमद आदि मौजूद रहे।