बृजेश दूबे
गड़वार ( बलिया) : क्षेत्र के बरवां गांव के शिव मंदिर प्रांगण में श्री दूधेश्वर नाथ बाबा मेले के आयोजन करने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौहान ने विगत वर्षों की भांति मेले में जोश प्रतियोगिता पर होने वाली परीक्षा, दौड़, कबड्डी व तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन करने के बाबत विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व रणनीति तय की गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि आगामी तीन अक्टूबर को जोश प्रतियोगिता, 17अक्टूबर को दौड़ तथा तैराकी प्रतियोगिता शिव मंदिर के पोखरे पर करने की सहमति बनी व 20अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता श्री दूधेश्वर नाथ बाबा के प्रांगण में संपन्न होगी l इस बात पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई और कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने का बड़े बुजुर्गों ने कहा l इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज , सुभाष चौहान, अर्जुन चौहान, राहुल चौहान, शिवजी यादव,संदीप मौर्य,संतोष यादव,अजय चौहान, प्रमोद मौर्या, हरि शंकर गोंड,चंदन चौहान, गगन सिंह चौहान, वीरान चौहान, रवि प्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking