बलिया : रसड़ा कोतवाली अंतर्गत संवरा पुलिस चौकी के बाहर ट्रक पर फांसी लगाकर चालक द्वारा आत्महत्या मामले में एसपी राजकरन नय्यर ने संवरा चौकी प्रभारी पंकज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, रसड़ा कोतवाल नागेश उपाध्याय को लाइन हाजिर किया गया है।
हालांकि कोतवाल को इस मामले से इतर पुलिस लाइन बुलाया गया। सूत्रों की माने तो कोतवाल का स्थानांतरण मऊ हो चुका है। उन्हें वहां के लिए रिलीव किया जायेगा। गौरतलब हो कि सेल टैक्स विभाग ने एक ट्रक को सीज करने के साथ ही 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। ट्रक को संवरा पुलिस चौकी के सामने खड़ा करा दिया गया था। चंदौली के कंदवा निवासी ट्रक चालक रोहित पुत्र भोला अपने भाई के साथ ट्रक पर ही था। चालक ने मालिक से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आहत रोहित ने ट्रक में ऊपर बने हुक से रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें ट्रक मालिक पर उसने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि सेलटैक्स द्वारा ट्रक के सीज किए जाने की सूचना चौकी प्रभारी संवरा को थी, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। कोतवाली में कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। इसे लापरवाही मानते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking