-सरकार के खिलाफ आंदोलन
-रामगोविंद चौधरी ने कहा 15 मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया हूं
रविशंकर पांडेय
बांसडीह : समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बलिया जनपद के बांसडीह तहसील में मोर्चा संभाला। प्रदर्शन सभा में सरकार पर जमकर बरसे। कहा 45 वर्षों के राजनीतिक जीवन में ऐसी निरंकुश और बेईमान सरकार नहीं देखा। हमने 15 मुख्यमंत्री के साथ काम किया है।





गुरुवार को बांसडीह तहसील के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि राम नरेश यादव ,मुलायम सिंह यादव , कल्याण सिंह , चार बार मायावती , तीन बार मुलायम सिंह यादव , उसके बाद अखिलेश यादव , राजनाथ सिंह के साथ आप सबके आशीर्वाद से विधानसभा में बैठने का काम किया हूं। धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष से पूछा गया कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, और प्रधानमंत्री बनारस को टोकियो बनाने की बात कर रहे हैं, के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद ने कहा कि टोकियो तो बना नही लेकिन पत्रकारों को निर्दोष दौड़ाकर पीटा गया और जेल भेजा गया। प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और पंचायत चुनावों में हुई व्यापक हिंसा के सहारे लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश कर सत्ता के मद में चूर हो चुकी योगी सरकार के दिन अब गिने चुने ही रह गए हैं | अब अंधेरा छंटेगा और सुनहरे प्रकाश की अनुभूति होगी | कहा कि किसानों की फसलों के उत्पादन का उचित दाम नहीं मिला उसके पीछे सरकार की खरीद नीति जिम्मेदार है | सरकार की मंशा पूंजीपतियों की तिजोरी के भण्डारण क्षमता को बढ़ाना है |पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के सिलेन्डर के दाम लगातार बढ़ रहा है |बढ़ती मंहगाई ने गरीब और मजदूरों का कमर तोड़ दिया है | धरना में सभा मुख्य रूप से संबोधित करने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, डा हरिमोहन सिंह, श्यामबहादुर सिंह, रविन्द्र सिंह, संकल्प सिंह, जगमोहन यादव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, प्रवीण सिंह बिक्की, राणा यादव दाढ़ी, कन्हैया यादव, सुजीत सिंह परिहार, उपेंद्र सिंह, उमेश मिश्र, अरबिंद राजभर आदि रहे। अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह तथा संचालन जगमोहन यादव ने किया।
9768 74 1972 for Website Design