-दर्ज उपलब्धि
-बलिया जिले के निवासी हैं दिलीप, स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगन्नाथ सिंह के हैं प्रपौत्र

बलिया : भारतीय रेलवे के लखनऊ स्थित संस्थान डीआरडीओ में कार्यरत दिलीप सिंह को नार्थ फ्रंटियर रेलवे अलीपुरद्वार का डीआरएम बनाया गया है। सनद रहे कि दिलीप सिंह बलिया जनपद के बलिया शहर अंतर्गत मुहल्ला भृगुआश्रम के निवासी हैं। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगन्नाथ सिंह के प्रपौत्र तथा श्रीराम सिंह के पुत्र हैं।





दिलीप सिंह भारतीय रेलवे में एक ईमानदार छवि के अधिकारी हैं तथा आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के पश्चात भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के माध्यम से रेलवे में कार्यरत हैं। सनद रहे दिलीप सिंह को भारतीय रेलवे द्वारा अनेकों बार पुरस्कृत किया गया है। इनके बड़े भाई बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत है तथा छोटे भाई दीपक कुमार सिंह बेसिक शिक्षा परिषद बलिया में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद वासियों तथा मित्रों द्वारा खुशियां व्यक्त की जा रही हैं
9768 74 1972 for Website Design