-जनसंपर्क और जनसंवाद
-जनता जनार्दन से वरिष्ठ नेता कर रहे सिफारिश देश प्रदेश को बचाने के लिए दबाएं साइकिल वाला बटन
बलिया : आपका नेता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता प्रतिदिन किसी न किसी गांव जाकर लोकतंत्र के जनार्दन जनता के बीच अपना निवेदन कर रहे हैं। अनिल राय संग समाजवादी पार्टी की साइकिल भी खूब रफ्तार से चल रही है।
मंगलवार को अनिल राय ने लोगों से अपील किया कि वे देश और प्रदेश को बचाने के लिए साइकिल वाला बटन दबा कर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं। इसी क्रम में ग्रामसभा नासिराबाद व ग्रामसभा दरामपुर में जनसंपर्क हुआ। ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील किये । जिसमे प्रमुख रूप में उनके साथ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू,सम्मानित ग्राम प्रधान मोहन छपरा मनीष पाण्डेय, ग्राम प्रधान मनोज ठाकुर, सुशील पाण्डेय (समाज सेवी),राजीव पाण्डेय (BDC), रामनाथ पाण्डेय कल्लू, पूर्व प्रधान छोटक पाण्डेय, हरिगोविंद राय, रामसागर राय, शिवसागर राय, सुमेश्वर राय, वीरेन्द्र राय, नवीन पाण्डे, श्रीप्रकाश पाण्डेय, प्रधान शंकर दयाल पाण्डेय, कृष्णावतार पाण्डेय, प्रधान लक्ष्मण खरवार, मातादीन शर्मा, हरेराम पाण्डेय, (पूर्व BDC) संतोष गुप्ता, मुनमुन राय, बसरोपन राय BDC, शेषनाथ वर्मा, त्रिलोकी राय, अशोक राय, अंजनी राय, अनुराग पाण्डे, रमाकान्त पाण्डेय, निशान्त राय प्रधान, संजय गोंड, गणेश राम, साधु राम, गोबरधन राय, अनिल राय, मनोज राय गुड्डु, गजाधर राय, दया राय, यशपाल यादव, मुलायम, सतेन्द्र राय प्रधान पतिनिधि, मिन्टू राय, टुनटुन राय, आलोक राय, दीपक कुमार छोटु, गोपाल राय, रोहित राय, नन्दलाल खरवार, अशोक मिश्रा, गुडडू राय, अभयनरायण राय, छोटु यादव, वकील यादव, बिटू राय, दयानन्द राय, मनोज ठाकुर (प्रधान), सभा सद बृजेश सिंह जी एवं सम्मानित देवतुल्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।