बलिया। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश जिले में दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
इसके लिये जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर आवश्यक बैठक एडीआर भवन दीवानी न्यायालय में आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। उक्त बैठक में दो अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजित किये जाने वाले विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में डा. एसके तिवारी एसीएमओ, लाल रत्नाकर सिंह अधीक्षक जिला कारागार, डॉ. बृजेश मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, केएस पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया, शिव नारायण सिह बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, धर्मेन्द्र कुमार बीएफओ, मो. मुमताज जिला प्रोवेशन अधिकारी बलिया, गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी, अभय कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय, एवं श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित रहें।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking