बलिया : संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य बलिया निवासी अमीरचंदजी सोमवार को बलिया के शिवरामपुर घाट पर पंचतत्वों में विलीन हो गए।

अमीरचंद जी बलिया जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ब्रह्माइन गांव के निवासी थे। उनकी अंतिम यात्रा वहीं से निकाली भी गई। अंतिम यात्रा निकलने से पूर्व उनके पैतृक आवास पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा थी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नागेंद्र पांडेय उनके आवास पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार वाले घाट पर भी विशिष्ट लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। आरएसएस के सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, दर्जाप्राप्त मंत्री नानक चंद लखवानी, संस्कार भारती के संस्थापक एवं संरक्षक बाबा योगेंद्र, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, लोकसभा सांसद रवींद्र कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी कुशवाहा, प्रदीप सिंह, रंजना राय, आलोक शुक्ल सहित संघ और भाजपा के अधिकांश लोग अंतिम यात्रा में शामिल हो अमीरचंदजी को नमन किए।
9768 74 1972 for Website Design