Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राज्य

बलिया सहित आजमगढ़ और मऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण

-मंडल हुआ साफ
-स्वास्थ्य विभाग के 50 चिकित्साधिकारियों का किया तबादला

बलिया : कोरोना से लड़ रही स्वास्थ्य विभाग के 50 शूरमाओं को अब नए क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने 50चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. स्थानांतरित सूची में आजमगढ़ मंडल के तीनों जिले बलिया, मऊ और आजमगढ़ के सीएमओ का स्थानांतरण हुआ है। मंडल पूरा साफ हुआ है। डा. तन्मय कक्कड़ बलिया, डा. श्याम नारायण दूबे मऊ और डा इन्द्र नारायण तिवारी आजमगढ़ के सीएमओ होंगे।

शासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक बलिया, म ऊ और आजमगढ़ आ रहे सभी चिकित्सक वर्तमान में किसी जिले के सीएमओ नहीं थे उन्हें यह अवसर ही मिला है। तीनों जिलों के सीएमओ को कोई जिला मिला भी नहीं है. आजमगढ़ के सीएमओ तो आजमगढ़ में ही वरिष्ठ परामर्शदाता हो गए हैं वहीं बलिया और मऊ के सीएमओ अब दूसरे जिले में सीएमओ के अंडर में काम करेंगे. स्थानांतरण की सूची में अयोध्या, गाजीपुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, लखनऊ, कुशीनगर, बाराबंकी, बलरामपुर, प्रयागराज, वाराणसी, उन्नाव, ललितपुर, हरदोई, मैनपुरी, हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, बरेली, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ के सीएमओ सहित अन्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं.

Advertisement

7489697916 for Ad Booking