-सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम आगमन
-बेल्थरारोड से सिकंदरपुर तक लगा वाहनों और लोगों का भीषण रेला
-समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी स्वागत को जमें रहे सभी वरिष्ठ विशिष्ठ नेता
बलिया : समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त जनपद में प्रथम आगमन पर शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई का समाजवादी पार्टी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। श्री संजय भाई लखनऊ से चल कर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुचे जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं के साथ गगनभेदी नारा लगाते हुए स्वागत किया।
वहां से काफिला माल्दह, बंशीबजार, नवानगर होते हुए सिकन्दरपुर पहुंचा। सिकंदरपुर बस स्टैंड पर स्थापित पूर्व सांसद जगन्नाथ चौधरी की प्रतिमा को माला पहनाया। लोगों को संबोधित भी किया।
सिकन्दरपुर से जुलूस खेजुरी,सुखपुरा, हनुमानगंज होते हुए पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचा। जहां स्वागत समारोह आयोजित था। स्वागत से अभिभूत शेख अहमद अली उर्फ,संजय भाई ने कहा कि प्रदेश का विकास सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते है, तानाशाह सरकार से पूरे प्रदेश में सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है और तानाशाहों को पराजित करने की क्षमता सिर्फ सपा में ही है। श्री अखिलेश यादव ही एक मात्र भविष्य के नेता है जिनकी सोच सभी वर्गों के विकाश की है। यही सब देख कर मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आज आप लोगों का स्नेह और प्यार देख कर मन और भी गदगद हो गया। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव स्वयं बेल्थरारोड स्टेशन पर पहुंच कर स्वागत किये और पूरे रास्ते भर साथ रहे। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” एवं महासचिव राजन कन्नौजिया ने 51 किलो की माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य रूप से लक्षमण गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, साथी रामजी गुप्ता, रविन्द्र यादव, हीरालाल वर्मा, कुबेर नाथ तिवारी, अनिकेत साहनी, रामेश्वर पासवान, जमाल आलम, राजेश पासवान, हरेन्द्र सिंह, विजय शंकर यादव, श्रीमती पुनिता सिंह सोनी, शमसाद वांसपरी, सुभाष यादव, अजय यादव, अकमल नईम खा, अजित मिश्र, अनिल राय, शशिकान्त चतुर्वेदी, जय प्रकाश यादव, बीरबल राम, जुबेर सोनू, जेडी जलालुद्दीन, विश्वनाथ चौधरी, राघवेंद्र खरवार, राकेश यादव, हरेन्द्र गोंड़, मंटू दुबे, अजय यादव, रामनाथ पटेल, सतेंद्र यादव, राजेन्द्र खरवार, दिग्विजय सिंह, मु. अलिल्लूलाह, ओपी यादव, प्रभुनाथ पहलवान, बब्लु खा, जगमोहन बिन्द, राम भरोसे, वीरेंद्र पासवान आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव और संचालन महासचिव राजन कन्नौजिया ने किया।