बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : थाना क्षेत्र के नारायनपाली चट्टी पर बुधवर को एक साइकिल सवार व्यक्ति बाइक के धक्के से घायल हो गया।
नारायनपाली गांव निवासी मुन्ना शर्मा (40) बुधवार को गड़वार से बाजार कर अपने गांव वापस साइकिल से जा रहे थे। अभी वो नारायनपाली चट्टी पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया।जिससे इन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इलाज के लिए भेजवाया।





9768 74 1972 for Website Design