
-सपा नेता की जनचौपाल
-पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा अखिलेश यादव सीएम बनेंगे तो मुझे मिलेगी ताकत, होगा विकास


बलिया : नगर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पिपरा ग्राम सभा में आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की लोकतंत्र में बाबा साहेब द्वारा प्रदत संविधान में जो अधिकार आम जनता को मिला है उसका उपयोग २०२२में करने की ज़रूरत आ गया है। उसका प्रयोग कर जन विरोधी सरकार योगी सरकार को उखाड़ फेंक समाजवादी सरकार की स्थापना करना होगा तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है ।





चौपाल में शामिल होने आए लोगों का आक्रोश भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधि एवं योगी सरकार के राज्य मंत्री द्वारा रामपुर बोहा, पिपरा, बिंद के छपरा तथा बलिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में विकास की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की छः महीना बाद जो आम चुनाव होने वाले है उस निकम्मे जन प्रतिनिधि तथा भाजपा प्रत्याशी का ज़मानत जप्त कर जवाब देना होगा। अखिलेश यादव की सरकार में जब मुझे ताक़त मिलेगी तो सभी अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर अमरनाथ गिरि प्रधान,श्रीप्रकाश यादव,राम नारायण विंद प्रधान, राजकुमार पांडेय, शोकहरण तिवारी, मनोज गिरि, भीम चौधरी, शशिकांत सिंह, जितेन्दर बिंद , डा.सत्यदेव विंद, राधेश्याम गिरि ने अपने विचार रखे।
9768 74 1972 for Website Design