
-दुखद
-परिजन तुरंत ले गए हास्पिटल पर लाथ नहीं
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : गड़वार थाना क्षेत्र के धर्मनपुर निवासी सुभाष राजभर (50) पुत्र वंशलाल चारों तरफ़ से मिट्टी के दीवाल से बनी झोपड़ी में मंगलवार को तेज बारिश होने के कारण आराम कर रहे थे। तभी तेज बारिश के कारण झोपड़ी के चारों तरफ की मिट्टी वाली दीवाल भरभराकर कर गिर गई। जिससें सुभाष उसी में दब गए। बगल की दूसरी झोपड़ी में मौजूद परिवारीजनों ने घायल को बाहर निकाला और निजी वाहन द्वारा जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुभाष के निधन से पूरे गांव में मातम फैला है।
