बलिया : दीपावली के उत्सव को महोत्सव बनाने की मंशा के साथ इस वर्ष रोटरी क्लब बलिया ने अनाथ बच्चों संग दिपावली पर्व मनाने का निश्चय किया है।
रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष और आरके मिशन स्कूल सागरपाली के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने बताकि कि बुधवार को मिशन फेफना स्थित बाल गृह पहुंच बच्चों संग दिपावली का उत्सव मनाएगा। इस क्रम में बच्चों को ट्रैक शूट, केक, बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, पटाखे एवं नाश्ते में मिठाई व समोसे दिए जाएंगे। कहा इससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट आएगी जो रोटरी क्लब की मंशा भी है।