Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

बाहरी दवा लिखवाने के लिए दो पक्षों में मारपीट

-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर
-सीएचसी पर दलालों का तेवर, मौन है पूरी तरह प्रशासन
-साधारण बुखार में भी लिखी जा रही 1500 तक की दवा


अभिषेक तिवारी”गोपी”
सिकन्दरपुर (बलिया) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पर बाहरी दवा लिखवाने को लेकर बुधवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी।
स्थानीय लोगों के बीच-बचाव से मामले को सुलझा लिया गया। वावजूद इसके इन फर्जी दवा विक्रेताओं के चक्कर में आमजनता पीस रही है। बुखार होने पर भी इन दलालों के चक्कर मे दवा 1000 से 1500 लगभग की लिखी जाती है। हालांकि इन दलालों के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इन दवा दलालों चक्कर में आम जनता परेशान है और विडंबना है कि प्रशासन पूरी तरह मौन है। आलम यह है कि प्रत्येक डॉक्टर के पास एक दवा का दलाल बैठा रहता है। दबी जुबान में कर्मचारियों ने बताया कि दवा माफियाओं से डॉक्टर भी परेशान हैं।लेकिन दबंगई के डर से कोई डॉक्टर कुछ नहीं कह पाता।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking
Advertisement


7489697916 for Ad Booking