


-हृदयविदारक घटना
-टेंगरही गांव निवासी गोपालपुर आए थे ससुराल, वापसी में हुआ हादसा
बलिया : जिले में बढ़ रही गंगा नदी की लहरों ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है। बुधवार को गंगा नदी की बाढ़ के पानी में डूबने से ससुराल आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही गांव निवासी जगदम्बा चौबे (58) गोपालपुर स्थित अपनी ससुराल आये थे। बुधवार को बाढ़ का पानी पैदल ही पार कर रहे थे, तभी असंतुलित होकर गिरने की वजह से डूबने लगे। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से पुत्र अंकुर चौबे व भैयाजी चौबे तथा पत्नी राधिका देवी का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





9768 74 1972 for Website Design