

बलिया : जिले के दूरस्थ बिल्थरारोड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर अंतर्गत मुबारकपुर गांव सहित 11 गांवो में शुक्रवार को 18 प्लस और 45 प्लस के लगभग 3 हजार लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया।
जानकारी देते हुए सीएचसी के अधीक्षक डॉ तनवीर आजम ने बताया कि सरयू नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की अलग-अलग टीमों द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। अधिकांश गांवों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष बचे ग्रामों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। मुबारकपुर में ग्राम प्रधान व प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष रामभवन यादव की देखरेख में वैक्सिनेशन का कार्य चला। प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के परिसर में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को लेकर भारी भीड़ रही। इस मौके पर सोनू यादव, मोनू यादव, चंद्रभान यादव,ओम प्रकाश यादव, अभिषेक यादव, विनोद यादव, दन्दन प्रसाद, लक्ष्मी यादव, सजय यादव(गब्बर), जय कुमार चौहान , अरविंद कुमार , विनोद कुमार , भोला , हरिकेश राजभर, आदि लोग मौजूद रहे।


9768 74 1972 for Website Design