रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) :: बांसडीह क्षेत्र के राजपुर गांव में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक परिसर में सोमवार को बृद्वा पेंशन निकालने आयी 75 वषी्रय महिला की हृदयगति रूकने से मौत हो गयी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के साहोडीह गांव निवासी पानमती देवी बैंक में अपनी बहू के साथ बृद्वा पेंशन निकालने गयी थी। महिला ने 15 सौ रूपया पेंशन भी निकाल लिया था। अचानक महिला को चक्कर आया तथा वह गिर गयी, लोग तुरन्त निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पानमती देवी को तीन पुत्र हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। ग्राम प्रधान मनोज वर्मा सहित गांव व क्षेत्र के जुटे लोगों ने परिजनो को सांत्वना दिया। सूचना पर पंहुचें कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चलेगा।