बलिया : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से जनपदीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण के निर्देशानुसार माह जुलाई 2021 से 21 अगस्त 2021 तक निरीक्षण में बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित पाये गये 355 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन बीएसए ने काटा है।
बीएसए शिवनारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है, जो अब तक की सम्भवतः सबसे बड़ी है। बीएसए ने सभी का वेतन/मानदेय अनुपस्थिति तिथि का कटौती करने के साथ ही साक्ष्यों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि अन्यथा की दशा में नो वर्क नो पे के आधार पर अपना वेतन/मानदेय कटौती के लिए व्यक्तिगत रूप से सम्बंधित उत्तरदायी होंगे।