बलिया : गंगा व घाघरा के बढ़ते जलस्तर के कारण कतिपय ग्राम पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों में पहुंचने में परेशानी हो रही है अथवा विद्यालय संचालन नहीं पा रहा है। इसे देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय के अभिलेखों, सामग्रियों व पुस्तकों का रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा है।
श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि समय-समय पर दैनिक स्थिति का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनहित के दृष्टिगत तथा विद्यालय से संबंधित अभिलेखों, सामग्रियों व पुस्तकों के रखरखाव तथा कर्मचारियों/ शिक्षकों के अवकाश पर त्वरित निर्णय लेते हुए आवश्यकतानुसार विद्यालय बंद रखें एवं उनके उपस्थित की व्यवस्था सुनिश्चित करें।