–मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का मंच
-सुर संग्राम के मनोहर सिंह, जिल टाप वाली अल्का सिंह पहाड़िया समेत तृप्ति शाक्या और पाखी हेगड़े का भी होगा प्रोग्राम
बलिया : आगामी सात दिसंबर फेफना के इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित तो एक साथ 551 गरीब बेटियों के सामूहिक विवाह के शाही अंदाज में विवाह के लिए दर्ज होगा पर एक रिकॉर्ड और बनेगा। गड़हा मंच के बाद एक साथ दो दर्जन दिग्गज कलाकारों को जुटाने का भी रिकार्ड इसी आयोजन को मिलेगा।
यहां मंच पर भाजपाई मनोज तिवारी मृदुल, रविकिशन, दिनेश लाल यादल निरहुआ, गोलू राजा, तृप्ति शाक्या, भरत शर्मा, मनोहर सिंह, अल्का सिंह पहाड़िया सहित दो दर्जन कलाकार प्रस्तुति देंगे।
सात दिसंबर को फेफना में स्थानीय विधायक प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी गरीब बेटियों के शाही अंदाज में सामुहिक विवाह करा रहे हैं। इस दिव्य आयोजन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है। आयोजन कराने का जिम्मा भी लोकगीत गायक गोपाल राय और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के भूपेंद्र सिंह के जिम्मे है। कार्यक्रम के आयोजक संयोजक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि इस आयोजन में पाखी हेगड़े, विष्णु ओझा, मदन राय, स्नेह उपाध्याय सहित जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति करेंगे। कार्यक्रम सात दिसंबर को दिन में 11 बजे रात 12 बजे के बाद तक होगा।