-विवादित फिर बयान
-सपा अध्यक्ष अखिलेश को बताया औरंगजेब, कहा बाप को हटा बना सपा का अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जयप्रकाश नगर में जेपी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बात कही। टिप्पणी बसपा सुप्रीमो मायावती पर है।सुरेंद्र सिंह ने उन्हें वैभव की दुनिया में नाचने वाली महिला बताया है।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जयप्रकाश नगर (सिताबदियारा) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक की जुबान एक बार फिर फिसल गई। बसपा सुप्रीमो मायावती को वैभव की दुनिया में नाचने वाली कह डाला। कहा कि मायावती खुद को दलितों का कल्याण करने वाला बताती है, जबकि दलितों का कल्याण करने वाले सिर्फ मोदी हैं। वहीं सपा पर तंज कसते हुए कहा कि लोहिया का समाजवाद खत्म हो चुका है। सपा में अब औरँगजेबवाद आ चुका है, जहां पिता मुलायम को गद्दी से हटाकर बेटा अखिलेश खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर देता है। जबकि बीजेपी विधायक ने जेपी जयन्ती पर प्रधानमंत्री मोदी का जमकर गुड़गान पर गाना गाया। जिसमें उनका तुलना भगवान के रूप में बताया है और पार्टियों को निशाना बनाते हुए उनकी निंदा की।