-सदस्य विधान परिषद निर्वाचन 2021
-चर्चा : धनबल और जनबल से कोई प्रभावित नहीं कर सकता इस उम्मीदवार को
बलिया : विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन का बिगुल बस बजने ही वाला है। विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू और सांसद मस्त जी के पुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह प्रताप का नाम उम्मीदवार के रुप में सार्वजनिक हो गया है। एक और शख्स के मैदान में उतरने की बू अब आने लगी है। यह शख्स सपा और भाजपा के उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती देगा। संभावना यह भी है कि यह प्रत्याशी सपा भाजपा राजनैतिक दल से अलग ही लड़ेगा। लोगों की माने तो इसे धनबल और जनबल किसी प्रकार से दबाने की स्थिति में भी कोई नहीं है।
सदस्य विधान परिषद का चुनाव जिले में कितना रोचक और संघर्षपूर्ण रास्ते से होकर गुजरेगा यह तो वक्त ही बताएगा पर चर्चा अब यह होने लगी है कि चुनाव पप्पू और प्रताप के बीच ही नहीं किसी और के भी बीच होगा। चुनाव में कूदने वाला तीसरा शख्स कौन है चुनाव में क्यों उतरना चाहता मंशा क्या है उसकी यह किसी बड़े यक्ष प्रश्न से कम नहीं। जबाब के लिए कुछ दिन का इंतज़ार ही बेहतर होगा।