बलिया: संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों की तादात में किसान इकट्ठा हुए।
तीनों काले कानून रद्द करो, एमएसपी को कानूनी दर्जा दो, किसान विरोधी विद्युत बिल को रद्द करो आदि के नारे लगाते हुए जुलूस टीडी कॉलेज चौराहे की तरफ चले तो पुलिस प्रशासन ने उनकी घेराबंदी करना चाहा, पुलिस प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई लेकिन आगे नहीं बढ़ने दिया। वहां वक्ताओं ने मौके पर वार्ता करने आए सिटी मजिस्ट्रेट को चेतावनी दिया, अब आगे पुलिस या जिला प्रशासन के द्वारा अनावश्यक छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा। और आने वाले दिनों में शांतिपूर्ण आंदोलन या प्रदर्शनों को रोकने के लिए धारा 144 का प्रयोग किया जाएगा तो हम उसे तोड़ने के लिए मजबूर होंगे। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की रवैया ठीक नहीं है। शांति पूर्ण हो रहे आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 लगाना, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है। कहां की पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों के तेल चीनी तथा अन्य खाद्य पदार्थों के दाम की वृद्धि की निंदा करते हुए यह मांग की गई है कि महंगाई पर सरकार रोक लगाए। कार्यक्रम में सैकड़ों सदस्यों ने विचार व्यक्त किया।