Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मतदाता सूची में नहीं रहना चाहिए कोई फर्जी नाम

-मंत्री ने ली बैठक
-राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने सदर तहसील में अधिकारियों को दिया निर्देश

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने सदर तहसील सभागार में बैठक कर निरन्तर पुनरीक्षण-2021 मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की जानकारी ली। कहा कि मतदाता सूची एकदम शुद्ध होनी चाहिए। कोई भी फर्जी नाम उसमें नहीं होना चाहिए।
मंत्री ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में पात्र का नाम ही रहना चाहिए और अपात्र का नाम बाहर होना चाहिए। जिस क्षेत्र का मतदाता हो, उसी में उसका नाम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं शिकायत के बाद जांच में गलती पाई जाती है तो दोषी की जवाबदेही तय की जाएगी। गलत करने वाले किसी भी हाल में बचेंगे नहीं। इसलिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही सत्यापन कार्यक्रम की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। मतदेय स्थल के सम्बंध में कहा कि आयोग का भी निर्देश है कि मतदाता के घर से करीब उसका मतदेय स्थल हो। उदाहरण सहित बताया कि आज भी कई जगह बूथ दूर होने से लोगों को असुविधा हो रही है। इसको भी ठीक कराने के लिए जरूरी कार्यवाही हो।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking