



-श्रद्धांजलि
-सुग्रीव सिंह की स्मृति को सभी ने किया नमन
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : जिले के विकासखंड गड़वार के खड़ीचा ग्राम के पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रखर समाजसेवी सुग्रीव सिंह की 9वीं पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव खड़ीचा में मनाई गई।
इस अवसर पर सुग्रीव समाधि स्थल पर लोंगो ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर शिवचर्चा व भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्व.सिंह की पुत्रवधु व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार , रेडियो व दूरदर्शन कलाकार राजनारायन यादव, ललन गुप्ता, अमर गुप्ता, मंटू सिंह, सुहेल खान सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सबका आभार उनके पुत्र अजय सिंह ने प्रकट किया।
9768 74 1972 for Website Design