बलिया

महिला अस्पताल में धड़ल्ले से लूट, लाखों रुपये की अल्ट्रासाउंड मशीन फांक रही धूल

-विरोध प्रदर्शन

-अस्पताल में लूट-खसोट व मनमानी रोकने के लिये सीएमएस को सौंपा पत्र



बलिया : जिला महिला अस्पताल मे व्याप्त दुर्व्यवस्था व अन्य समस्याओंको लेकर छात्रों ने महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ सुमिता सिन्हा को तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए सुधार की मांग की। महिला अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी व अल्ट्रसाउंड के नाम शुरू किए गए लूट खसोट रोकने की मांग रखी।
छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने पत्र सौंपने के बाद वार्ता के दौरान बताया कि महिला अस्पताल मे प्रसव के लिए आने वाले मरीजों का अल्ट्रासाउंड नही हो रहा जबकि प्रसव के दौरान वो सबसे अहम है। महिला अस्पताल में लाखों रुपये की अल्ट्रासाउंड मशीन सिर्फ धूल फांकने के लिए रखी गई है। अल्ट्रासाउंड ना होने के वजह से गरीब महिलाओं का को प्राइवेट जांच कराने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जांच व ऑपरेशन के नाम पर यहां मरीजों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा। जबकि पूर्व में कई बार इस बाबत शिकायत की गई है । प्रसूता व गर्भवती महिलाओं के साथ आये दिन चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा अभद्रता की जाती है। कमीशन के लिए अल्ट्रसाउंड करना अस्पताल के चिकित्सकों का फैशन बनता जा रहा है। समूचे देश के स्वच्छता की मुहिम के साथ स्वच्छ भारत की मुहिम चलाई जा रही है। वही यहां महिलाओं को शौच के लिए पिंक शौचालय की व्यवस्था किसी भी हालात में की जाए।