

-मतदाता जागरूकता रैली
-कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर के बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली रैली
बलिया : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बच्चों ने स्लोगन और नारों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली का उद्देश्य भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना और लोगों को आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना था। रैली के उपरांत बच्चों ने मतदाता संकल्प भी लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी एवं समस्त स्टाफ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार उपस्थित थे।



9768 74 1972 for Website Design