Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मासूम के सीने में धंसा लिखने वाला पेन, मौत

-हृदयविदारक घटना
-घर के बगल में गया था ट्यूशन पढ़ने, लौटते समय ठोकर लगी और गिर गया मासूम

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नरहीं थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलियाखास गांव में एक अजीबो गरीब घटना प्रकाश में आई है। घटना से तुरंत ही परिवार में मातम पसर गया। मासूम बच्चे के सीने में पेन धंसने और उसकी मौत की खबर पर पूरे गांव का हर कोई अवाक था।

बड़का खेत पलियाखास गांव निवासी राम लाल यादव का पुत्र अनूप यादव (5 वर्ष) मंगलवार की सुबह सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। घर लौटते समय वह पैदल आ रहा था कि रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच जो लिखने के लिए पेन ले गया था वह अनूप के सीने में धंस गया उसके सीने से खून आने लगा और वह छटपटाने लगा। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन रोने बिलखने लगे इस हृदय बिदारक घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। उसके सीने में पेन धंसने की बात ग्रामीणों द्वारा बताया गया है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking