-समाजवादी पार्टी
-रविवार को पूरे दिन मतदान केंद्रों पर करवाते रहे मतदाता सूची को अपडेट
बलिया : सभी पार्टियों के नेता इस बात को कह रहे हैं कि मतदाता सूची को ठीक कराया जाए। मृत लोगों का नाआम हटे और 18 वर्ष आयुके लोगों का नाम बढ़े। निर्वाचन आयोग भी बार-बार विशेष कैंप लगा लोगों को शिकायत देना नहीं चाहता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजीपुर में कहा साजिश के तहत आपके मत को कम किए जा सकते हैं। आप सभघ सतर्क रहें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की सलाह को अमलीजामा जामा पहनाने के लिए वैसे तो सभी नेता अपने अपने हिसाब से जुटे। पर बेहतरीन अंदाज में सिकंदरपुर के समाजवादी पार्टी नेता शेख अहमद अली “संजय भाई” जुटे। रविवार को पूरा दिन उन्होंने मतदान केंद्रों पर ही बिताया। उनके रहने के कारण कार्यकर्ता भी पूरे मनोयोग से जुटे। पुलिस चौकी सिकंदरपुर के बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर वह स्वयं घंटों बैठ मतदाता सूची की अशुद्धता को दूर कराए। संजय माई को मतदाता सूची शुद्धता के अभियान में लगाव की चर्चा पूरे दिन सिकंदरपुर में चर्चा रही।