-मंगलवार रात और बुधवार सुबह की बारिश ने तैयारियों में डाला खलह
-सुबह सात बजे.से ही नगर पालिका के डीएम ईओ और अन्य ने संभाला मोर्चा
बलिया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बलिया का दौरा कर सकते हैं। मंगलवार को मिली संभावित सूचना के बाद से ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। हालांकि मंगलवार रात और बुधवार की बारिश ने तैयारियों में खलह पैदा जरूर किया फिर कर्मचारी जमे रहे।
जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के जिले में आगमन और मंत्री उपेंद्र तिवारी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्वागत करने से संभावना है कि मुख्यमंत्री निश्चित आएंगे।
जिलाधिकारी अदिती सिंह ने भी सुबह सुबह ही हैबतपुर गांव का निरीक्षण कर जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने रात में ही कोविड के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर शहर की दिवारों पर लगाए। देखना है कि मुख्यमंत्री का आगमन यदि हुआ और निरीक्षण भी हुआ तो किस किस पर गाज गिरती है कौन बच जाता है।