-शिष्टाचार मुलाकात
-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा अनावरण को मांगा समय, कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा भी
-सपा टिकट पर निर्वाचित एमएलसी रविशंकर सिंह के सीएम से मिलने का निकल रहा कई मकसद भी
बलिया : विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह “पप्पू” ने सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। शिष्टाचार मुलाकात में एमएलसी रविशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री से बलिया चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा अनावरण का समय मांगा। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री संग उनकी कई विषयों पर चर्चा हुई पर सपा टिकट पर निर्वाचित एमएलसी के मुख्यमंत्री से मिलने के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।





विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री से बलिया स्थित चंद्रशेखर उद्यान में परम श्रद्धेय चंद्रशेखर की मूर्ति के अनावरण के साथ साथ इब्राहिमपट्टी में चंद्रशेखर के नाम पर अस्पताल संचालित कराने के साथ ही बलिया जनपद के विकास कार्यों पर सकारात्मक वार्ता की। समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ एमएलसी बने रविशंकर सिंह के मुख्यमंत्री से मिलने के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि रविशंकर सिंह इस बार का एमएलसी चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ना चाहते हैं कारण उनके परिजन चाचा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी भाजपा में हैं।
सनद रहे रविशंकर सिंह तीन बार एमएलसी का चुनाव लड़े और जीते हैं। पहली बार सजपा से, दूसरी बार बसपा से और तीसरी बार सपा से।