Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

मुगलसराय में तैनात पुलिस के इस प्रधान आरक्षी को गृह मंत्रालय से मिला “उत्कृष्ट सेवा पदक”

-बड़ी सफलता
-बलिया जिले के कपुरी नरायनपुर गांव के निवासी हैं सुजीत कुमार ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रधान आरक्षी (दिवान) की नौकरी करने वाले सुजीत ओझा की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उन्हें उत्कृष्ट सेवा पदक मिला है। पुलिस में दिवान सुजीत ओझा बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के कपुरी गांव निवासी स्व. चंद्रशेखर ओझा के पुत्र हैं। गृह मंत्रालय का मेडल मिलने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान अभय वर्मा ने उन्हें दूरभाष पर बधाई दी है।

चंदौली जनपद में तैनात 15 पुलिस कर्मियों को यह सम्मान मिला है। बलिया जनपद के निवासी इस प्रधान आरक्षी की सफलता पर पूरे जिले को ही गर्व है। 1993.94 बैच के इस पुलिस कर्मी को जीआरपी में तैनाती के दौरान मुगलसराय जीआरपी स्टेशन पर बेहतरीन सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। पुलिस कर्मी को शीर्ष ही किसी उच्च अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने भी पुरस्कार प्राप्त कर्मियों को बधाई दी है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking