

बलिया : सहतवार क्षेत्र में खरीदने के बहाने मोबाइल दुकान पर मोबाइल सेट देख रहा युवक स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। दुकानदार सहित लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

दुकानदार संतोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 बैजनाथ प्रसाद नगर पंचायत सहतवार वार्ड नं0 6 थाना सहतवार अपनी मोबाइल की दुकान (वैष्णवी मोबाइल कार्नर) जो छोटी मस्जिद सहतवार पर मौजूद है। दुकान खोले थे तभी मोबाइल खरीदने एक व्यक्ति आया। दुकानदार मोबाइल दिखा ही रहा था कि सामने से बाइक सवारों ने हार्न बजाया और सख्श मोबाइल लेकर भागा। दुकानदार के शोर मचाने पर वहां मौजूद व्यक्तियों द्वारा दौड़ाकर मोबाइल चोरी कर भाग रहे लड़के को पकड़ लिया गया जबकि उसके साथ बैठे 02 अज्ञात लड़के भागने में सफल रहे । पकड़े गए लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसने अपना नाम दीपक तिवारी पुत्र राज मोहन तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार बताया। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर उसे गिरफ्तार किया और मु0अ0सं0- 171/2021 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त दीपक तिवारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।



9768 74 1972 for Website Design