

बलिया : श्री जंगली बाबा धाम पर आयोजित सात दिवसीय महारुद्र यज्ञ में सोमवार को दोपहर बाद पधारे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती का आगमन हुआ।

स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती (उड़िया बाबा) एवं यज्ञ स्थल में मौजूद साधु, संत, महात्मा व श्रद्धालुजनों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। धाम पर पहुंचने के पूर्व जगह जगह भक्तों ने स्वागत किया। उसके उपरांत शंकराचार्य ने श्री जंगली बाबा के मंदिर में दर्शन पूजन किया व यज्ञ मंडप की परिक्रमा किए। इस अवसर पर नाल बाबा, रामभद्र करपात्री (बालक बाबा), सत्यनारायण दास, सियाराम रसिक, चंग बाबा, छोटेलाल उपाध्याय, अजय ओझा, राहुल उपाध्यय, रामेश्वर दास सहित सैकड़ों भक्त जन मौजूद रहे।



9768 74 1972 for Website Design