
बलिया : प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह द्वारा लगातार यातायात संबन्धी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में सोमवार को कुंवर सिंह चौराहे पेट्रोल पंप के पास प्राइवेट बस स्टैंड के बस चालकों को पंपलेट देकर उनको यातायात संबंधी नियमों के संबंध में जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, प्रधान डाकघर, माडल तहसील बलिया तथा विकास भवन बलिया के पास जाकरुकता कार्यक्रम आयोजित कर इन कार्यालयों के कर्मचारियों व जनता के लोगों को पम्पलेट के देकर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

9768 74 1972 for Website Design