

-बेहतर कार्रवाई
-नरही थाने के कोटवा नारायनपुर में लाठी से पीटकर हुई थी युवक की हत्या
बलिया : थाना नरही, जनपद बलिया पुलिस द्वारा मात्र 12 घण्टे के भीतर दिनांक 10 नवंबर को ग्राम नारायणपुर में हुयी मंगल यादव की हत्या से सम्बन्धित तीन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की गठित टीम द्वारा मात्र 12 घण्टों के भीतर हत्या से संबन्धित अभियुक्तगण रामाशीष राजभर पुत्र स्व0 सुदामा राजभर, रंजू राजभर पुत्री रामाशीष राजभर और फूलकुमारी पत्नी रामाशीष राजभर समस्त निवासीगण ग्राम नारायनपुर थाना नरही जनपद बलिया को थाना नरही पुलिस द्वारा बलिया-गांजीपुर बार्डर पर ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया ।
मृतक के पिता राजनाथ यादव पुत्र स्व0 जई यादव निवासी ग्राम नारायनपुर ने पुत्र की हत्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर मु0अ0सं0 207/21 धारा 302,201 IPC का अभियोग थाना नरही जनपद बलिया पर पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही थी कि उन्हें सफलता मिल गई।



9768 74 1972 for Website Design