-विश्व संगीत दिवस पर कार्यक्रम
-कोरोना गाइडलाइन के तहत म्यूजिक प्लानेट संगीत प्रक्षिक्षण केंद्र में आयोजन
बलिया : अंतरर्राष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर मिढ्ढी स्थित म्यूजिक प्लानेट संगीत प्रशिक्षण केंद्र पर कोरोना के गाइडलाइन का पालन कर संक्षिप्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नव चंद्र तिवारी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर के किया। तत्पश्चात विधि श्रीवास्तव, प्राची तिवारी, अमरजीत सिंह द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत गीत हरिप्रिया तिवारी, किशन यादव, पंकज व अंशिका ने प्रस्तुत किया। इसके बाद राग भैरव में ‘जागो मोहन प्यारे’ आनंद वर्मा व गुलशन प्रजापति की जुगलबंदी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
योग व संगीत को एक दूसरे का पूरक बताते हुए डॉ नवचंद्र तिवारी ने सुनाया ‘मनभावन संगीत यही है। जीवन का मधु गीत यही है। मिले सच्चा मनमीत यही है। अव्वल रीति – प्रीत यही है।’ छोटे उस्ताद देवेश मणि ने तबले पर 5 मिनट के तीन ताल में सोलो बजाकर कार्यक्रम को ऊंचाई दी। कन्हैया, अभिषेक, संग्राम, दीपक, प्रतीक, श्याम, सुशील, जीत, अंकुश ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । संस्था के अन्य सदस्यों ने योग व संगीत को दर्शाते हुए ऑनलाइन अपनी अद्भुत प्रस्तुति दर्ज कराई जो काफी सराही गई।
संचालन संगीत प्रशिक्षिका श्रीमती जया उपाध्याय ने किया जबकि संस्था के सचिव श्री अरविंद कुमार उपाध्याय ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया।