

बलिया : अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में रसड़ा पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई। पलिस टीम ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

मुखबीरी सूचना के आधार पर अभियुक्त आयुष उर्फ गोलू खरवार पुत्र रमेश निवासी छितौनी थाना रसड़ा को रोडवेज बस अड्डा के से गिरफ्तार किया गया तथा। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आयुष उर्फ गोलू खरवार पुत्र रमेश उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया । सनद रहेकि 10 अप्रैल को ही इसके विरुद्ध एक मामला दर्ज था। एक लड़की ने विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगाया था उसके पिता ने उसके लिए इसी को कारण बताया था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 306/305 भा0द0वि0 का मामला दर्ज किया था।



9768 74 1972 for Website Design