
बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार दिनांक 11 दिसंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु बुधवार को समस्त बैंक प्रबंधकगण की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी सचिव/ सिविल जज (सीनियर डिविजन ) सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा समस्त प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एनपीए अकाउंट से संबंधित अधिक से अधिक वादों को लगाकर, उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

9768 74 1972 for Website Design