

-जिले भर को लाभ पर फेफना विधानसभा क्षेत्र बनेगा इसका माडल
-मंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रयास से लागू हो रही योजना, चिन्हांकन शुरू
बलिया : सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर देश और प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने वृद्धजनों की सेवा के लिए भी देशव्यापी एक योजना प्रारंभ की है। वयोश्री योजना के नाम से वृद्धजनों की सेवा के लिए प्रारंभ योजना का लाभ तो देशभर को मिलेगा पर बलिया जिले में फेफना विधानसभा क्षेत्र इसके लिए माडल होगा। विधानसभा क्षेत्र में 15 चिन्हांकन शिविर लग रहे हैं जहां जिले भर के लोग अपना परीक्षण करा सकते हैं।
यहां यहां लगेगा शिविर—
-20 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय गड़वार
-21 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय सोहांव
-22 अक्टूबर को रामशाला परिसर चितबड़ागांव
-23 अक्टूबर को भीखा भगत पोखरा रतसड़
-24 अक्टूबर को जूनियर हाईस्कूल फेफना
-25 अक्टूबर को अन्नू राय इंटर कालेज चौरा
-26 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय सागरपाली नं. 1
-27 अक्टूबर को सिद्धेश्वरनाथ इंका कोटवा नारायणपुर
-28 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय सिंहाचवर
-29 अक्टूबर को हनुमान मंदिर परिसर अलावलपुर
-30 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक
-31 अक्टूबर को स्वामी सहजानंद पार्क भरौली
-01 नवंबर को जूनियर हाईस्कूल पचखोरा
-02 नवंबर को ठाकुर जी मंदिर अंजोरपुर
-03 नवंबर को विश्वनाथ सिंह विद्यालय लक्ष्मणपुर


9768 74 1972 for Website Design