


बलिया : बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने और उनकी सेवा और मदद के लिए कुछ राजनीतिक लोग पूरे मनोयोग से जुड़ गए हैं। समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा क्षेत्र के नेता सतीश चंद्र कालेज के पूर्व अध्यक्ष अनिल राय का नाम भी इसमें शुमार है।
नगर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर दियर, परानपुर, जवही दियर के बाढ़ पीड़ितों के बीच अनिल राय ने राहत सामग्री वितरण किया। कहा कि बाढ़ पीड़ित उनके दिल में हैं ,जब जब जरूरत होगी मैं उनके साथ हूं। इस दौरान अनिल राय के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डु, मनीष पांडेय , बृजेश सिंह, बबलू यादव, कमलेश यादव पहलवान, हरेंद्र यादव, भरत यादव, विक्की उपाध्याय, राजीव पांडेय, शेखर चौबे, चिन्टू राय, सन्तोष, पानी नेता, शक्ति नाथ आदि मौजूद थे ।

9768 74 1972 for Website Design