-रीता सिंह दुबहड़ से तो भाग्यमनी यादव सोहांव से हैं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार
बलिया: जिला पंचायत चुनाव के बाद प्रशासन ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए भी दुंदुभी बजाया है। 10 जुलाई शनिवार को मतदान और गणना होनी है। आठ जुलाई को होने वाले नामांकन के लिए बुधवार को नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दुबहड़ ब्लाक के लिए रीता सिंह और सोहांव ब्लाक के लिए भाग्यमनी यादव ने अपना अपना नामांकन पत्र खरीदा। आठ को दोनों नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
दुबहड़ ब्लाक से पर्चा खरीदने वाली रीता सिंह समाजसेवी देवनारायण सिंह पूना की पत्नी हैं। इन्हें समाजवादी पार्टी ने अपने दल से उम्मीदवार घोषित किया है। ब्लाक प्रमुख गुइ्डू राय का समर्थन भी इन्हीं को मिला है।
इसी प्रकार सोहांव ब्लाक से नामांकन पत्र क्रय करने वाली भाग्यमनी यादव वरिष्ठ सपा नेता वंशीधर यादव की पत्नी हैं। वे सोहांव ब्लाक की प्रमुख पूर्व में रह भी चुकी हैं। समाजवादी पार्टी ने सोहांव ब्लाक से इन्हें ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसी क्रम में अतुल प्रताप सिंह ने गड़वार सेनामांकन पत्र खरीदा।