-विकासखंड दुबहड़
-पूर्व विधायक मंजू सिंह, सपा नेता अनिल राय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय की रही मौजूदगी
बलिया : विकासखंड दुबहड़ ब्लाक परिसर में मंगलवार को कृषि रक्षा अधिकारी विकेश पटेल ने रीता सिंह पत्नी देवनारायण सिंह उर्फ पूना सिंह को ब्लाक प्रमुख पद की शपथ दिलाई। साथ ही नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रीता सिंह ने कहा कि मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दुबहड़ ब्लॉक को सुंदर एवं स्वछ करते हुए पूर्ण रूप से सजाने एवं संवारने का कार्य करूंगी।





शपथग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंजू सिंह सहित अन्य अतिथियों ने ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायका मंजू सिंह, सपा नेता अनिल राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, संजय उपाध्याय, बीडीओ सचिन कुमार भारती, विनोद यादव, प्रवीण गुप्ता, मुन्ना पांडेय, पिंटू जावेद, प्रधानगण विनोद सिंह, सुनील सिंह, भुवनेश्वर पासवान, नीतू सिंह, साहिल प्रताप सिंह, शनी सिंह, अजय यादव, पवन गुप्ता, सेराज खान, संतोष यादव, परमात्मानंद पांडेय, राजकुमार पांडेय, रामनारायण पहलवान, राघव मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन रवि शंकर यादव ने किया।
9768 74 1972 for Website Design