-शिष्टाचार मुलाकात
-बलिया के लिए मांगा रेलमंत्री से विभिन्न उपहार, मंगल पांडेय जयप्रकाश नारायण के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग
बलिया : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान को बता उसका उपहार मांगा। सांसद मस्त ने रेल मंत्री से बलिया के लिए कुछ देने का निवेदन किया।
सांसद ने रेलमंत्री से मांग किया कि बलिया से अमर शहीद मंगल पांडेय जी एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के नाम पर दिल्ली एवं मुंबई के लिए नई रेल गाड़ी का संचालन किया जाए। फेफना एवं सुरेमनपुर स्टेशन पर अतिविशिष्ट प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाए। बलिया शहर को उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर को जोड़ने हेतु उपरगामी पैदल पथ का निर्माण किया जाए। बलिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या चार पर यात्रियों के बैठने हेतु यात्री सेड एवं पीने का पानी व कैंटीन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बकुल्हा स्टेशन का नाम बदल कर जयप्रकाश नगर किया जाए। पूर्व में चल रही सभी गाड़ियों का ठहराव उन सभी स्टेशनों पर पुनः संचालन हो जो कोरोना काल में ठप हो गया था। रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार किया जाएगा तथा इन्हें लागू करने का प्रयास किया जाएगा। रेलमंत्री और सांसद के मिलने की जानकारी मुरलीछपरा ब्लॉक के उप प्रमुख सुशील पांडेय ने दी।